दरभंगा, जुलाई 18 -- दरभंगा। मिथिला की इस पवित्र धरती पर बार-बार आने का मन होता है। भारतीय जनता पार्टी पांचों साल काम करती है। पहले पांच साल भी काम किया और आने वाले अगले पांच साल भी काम करेगी। ये बातें दिल्ली से गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे समस्तीपुर के पूसा कृषि अनुसंधान विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। दरभंगा एयरपोर्ट पर सूबे के नगर विकास व आवास मंत्री संजय सरावगी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा तथा भाजपा के अन्य नेताओं ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से उनका अभिनंदन किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह धरती अद्भुत है। यहीं पास में पूसा है, जहां कृषि अनुसंधान का ज...