दरभंगा, अगस्त 11 -- जाले। रतनपुर के गंगेश्वरस्थान में आयोजित श्रावणी मेला महोत्सव मंच पर मिथिला स्थित पौराणिक महत्व के स्थलों एवं सांस्कृतिक धरोहरों को लेकर जो विचार-विमर्श एवं राज्य सरकार के मंत्रियों का उद्गगार प्रकट हुआ, वह मिथिला वासियों को अब भरोसा दिलाने लगा है कि मिथिला की तमाम सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन कर मिथिला में पर्यटन को बढ़ावा देने की कार्ययोजना पर अमल किया जा रहा है। मसलन, मिथिला में पौराणिक महत्व के प्रसिद्ध स्थलों में शुमार अहियारी स्थित अहिल्यास्थान के विकास के लिए लगभग 36 करोड़ रुपए की राशि बिहार सरकार की ओर से दिया जाना वास्तव में मिथिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें वह 12.77 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है, जिससे मिथिला के राजा छत्र सिंह के द्वारा 185 वर्ष पूर्व बना...