दरभंगा, जुलाई 16 -- मधुबनी/दरभंगा, हिटी। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के विस्तार और आधुनिकीकरण से मिथिला के मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिले के हजारों किसानों को फायदा होगा। मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने 8678.29 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मिथिला क्षेत्र में कृषि का विस्तार होगा और पंजाब व हरियाणा की तरह खेती होने लगेगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि परियोजना के तहत 741 किमी लंबी नहरों की सीमेंट-कंक्रीट लाइनिंग की जाएगी। इससे मधुबनी और दरभंगा जिले में सालोंभर बिना रुकावट सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। परियोजना की वार्षिक सिंचन क्षमता दो लाख 91 हजार हेक्टेय...