मधुबनी, मार्च 17 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। डीआरडीए स्थिति कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीडीसी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की चल रही तैयारियों की लेकर बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों के पोषित क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाने को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया समाहरणालय सहित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर नीली रोशनी को लेकर भी निर्देश दिए गए। वॉटसन स्कूल के प्रांगण में मनाए जाने वाले मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस के मुख्य समारोह के लिए दिन के आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर भी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए। उन्होंने इस अवसर पर बिहार ...