बोकारो, फरवरी 23 -- मिथिला महिला समिति की एक बैठक शनिवार को सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विद्यापति सभागार में हुई। मिथिला महिला समिति की नयी अध्यक्ष पूनम मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से आभा झा को समिति की सचिव पद का दायित्व दिया गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गयी। समिति की ओर से इस वर्ष का होली मिलन कार्यक्रम 3 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया। बीएसएल की ओर से आयोजित बसंत मेला में इस वर्ष भी मिथिला महिला समिति का स्टॉल लगाने का निर्णय हुआ। इस अवसर पर समिति की पूर्व अध्यक्ष सीमा झा, किरण मिश्रा, शीला मिश्रा, अमिता झा,नमिता झा, डॉ मजू झा,आभा झा,अलका झा, रुबी ठाकुर, राजकुमारी झा, सविता मिश्रा,बीनू चौधरी,नंदा झा, रीता झा, कमला झा, प्रेरणा ओझा, इंदिरा झा, रुचि प्रेरणा, झा,पूनम झा,...