रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। झारखंड मिथिला मंच 28 दिसंबर को अरगोड़ा तालाब के समीप स्थित लेक व्यू बैंक्वेट हॉल में मैथिली कैलेंडर सह पंचांग का लोकार्पण किया जाएगा। यहां सभागार में प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। मैथिली हिन्दी के प्रख्यात गायिका स्निगधा झा एवं पंकज झा की ओर से इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कई कलाकार इसमें भाग लेंगे। इसमें मैथिली गीतों की प्रस्तुति, स्थानीय कवि एवं साहित्यकारों की कवि गोष्ठी सहित परिवार मिलन समारोह के तहत समूहभोज का आयोजन किया गया है। समाज के लोगों के लिए यह पंचांग सह कैलेन्डर मिथिला पंचांगों पर आधारित है। कई विद्वान मिलकर इसे तैयार करते हैं। इसलिए इस पंचांग की समाज में काफी मांग है। इस कैलेंडर सह पंचांग में पर्व त्योहार एवं सनातन धर्म के अनुसार तिथि, भदवा विचार एवं अन्य महत...