मधुबनी, मार्च 13 -- हरलाखी,एक संवाददाता। मिथिला की 15 दिवसीय मध्यमा परिक्रमा यात्रा के चौदहवें दिन गुरुवार को विशौल गांव में मिथिलाबिहारी व किशोरीजी के डोला का आगमन हुआ। विशौल गांव स्थित गुरु विश्वामित्र के आश्रम में प्रभु श्रीराम संग माता किशोरी जी के डोला के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार की अहले सुबह करुणा स्थान से प्रभु श्रीराम व माता किशोरी का डोला विश्वामित्र स्थान के लिए प्रस्थान किया। डोला निकलते ही सबसे पहले कल्याणेश्वर महादेव स्थान का परिक्रमा किया। जहां श्रद्धालुओं के द्वारा 14 दिन पूर्व परिक्रमा यात्रा की शुरुआत करने से पहले बनाए गए अपने निशान को मिटाया गया। तदुपरांत डोला के साथ सभी श्रद्धालु विशौल गांव स्थित विश्वामित्र आश्रम में पहुंचे। प्रभु श्रीराम व माता किशोरी की विश्राम स्थल के नजदीक श्रद्धालु भजन, कीर्तन व नृत्य संगीत म...