नई दिल्ली, अगस्त 2 -- बिहार का प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग अब रोजगार का नियमित साधन बनेगा। नीतीश सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के सौजन्य से शुक्रवार से मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने पटना के मैनपुरा स्थित पोखर भवन में शुरुआत की। इसमें युवाओं और विशेषकर महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक और लवली क्रिएशन ने शिविर लगाया है। श्रम संसाधन विभाग सचिव दीपक आनंद ने कहा कि राज्य की पारंपरिक लोक कलाओं को प्रोत्साहित करने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेषकर महिलाओं को मिथिला पें...