दरभंगा, नवम्बर 22 -- बेनीपुर। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में विधिक साक्षरता क्लब की छात्राओं के बीच मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग की शुरुआत रामायण काल में राजा जनक द्वारा सीता विवाह के अवसर पर कराई गई थी और बाद में अंग्रेज विलियम जे आर्थर ने इसे दुनिया के सामने पहचान दिलाई। आज मिथिला पेंटिंग विश्व प्रसिद्ध है और सरकार भी इसके प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है। प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक चित्र प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजहर जमाल नकवी, क्लब प्रभारी डॉ. गुलाम रब्बानी खान, पीएलवी सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...