समस्तीपुर, मार्च 13 -- कल्याणपुर। बिरसिंहपुर स्थित संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में बुधवार को मिथिला परंपरा नुसार होली उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किए गए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं। डॉ. अमित पाण्डेय ने दिगम्बर खेलें होली गीत से शुरुआत की। मंच संचालन प्रो. चन्दन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में बीएड और डीएलएड के समस्त प्राध्यापक नन्देश, मनोज कुमार, डॉ प्रतिभा रॉय, अर्पणा कुमारी, मीना कुमारी, मो निजामुद्दीन, तहसीन कादरी, श्याम किशोर, मिथिलेश, उदय, नीतीश और नीरज सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। संगीत प्राध्यापक रोहित कुमार ने मंच से संगीत की शमां बांध दी। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग नंदकिशोर कुमार ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...