लखनऊ, नवम्बर 28 -- शीतकालीन रामलीला में अमराई गांव, इंदिरा नगर में आयोजित धनुष यज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को रामायण के विविध प्रसंगों का अद्भुत मंचन किया गया। सजीव अभिनय, भव्य वेश-भूषा और आकर्षक साज-सज्जा ने दर्शकों को त्रेतायुग के दिव्य परिवेश में पहुंचाया। लीला का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। जिसमें सरस्वती की भूमिका गौरी शुक्ला ने दिव्य भावों के साथ निभाया। इसके बाद जनक दरबार, मिथिला में किसान की झोपड़ी और विश्वामित्र के आश्रम जैसे प्रमुख दृश्य प्रस्तुत हुए। ताड़का वध, मारीच-सुबाहु वध के मंचन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लीला मंचन में मनोज तिवारी ने जनक, अरविंद बाजपेई ने विश्वामित्र, महंत अयोध्या शरण जी महाराज ने दशरथ, सुधीर बाजपेयी ने ताड़का, तेज कुमार शुक्ल ने मारीच, सचिन बाजपेई ने सुबाहु और अंजनी कुमार पांडेय ने मनु की भ...