मोतिहारी, जुलाई 28 -- मोतिहारी। सुगौली स्टेशन पर सोमवार की सुबह सीट के विवाद में कुछ लोगों ने मिथिला ट्रेन के बी 5 बोगी में तेज धारदार हथियार से हमला कर नेपाल के दो कांवरियों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने जख्मी दोनों कांवरियों को इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटना सुबह साढ़े आठ बजे के करीब की है। रेल पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस के बी-5 बोगी में जसीडीह स्टेशन पर कावरियों का एक ग्रुप सवार हुआ था। बोगी में सवार सुगौली के कुछ यात्रियों व कावरियों में विवाद हो गया था। ट्रेन के सुगौली स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनलोगों ने नेपाल के बीरगंज, पर्सा, वार्ड 09 निवासी कावरिया सूरज केशरी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सूरज के हथेली व शरीर ...