मधुबनी, अक्टूबर 25 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, पटना के नियंत्रणाधीन आर्यभट्ट ज्ञान विश्‍वविद्यालय से संबद्घता प्राप्‍त मिथिला चित्रकला संस्‍थान, मधुबनी में डॉ डेविड सैन्‍टन, मानव विज्ञानी, कैलिफोर्निया, यूएसए की ओर से संस्‍थान के बहुउदेशीय सभागार में व्‍याख्‍यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। व्‍याख्‍यान श्रृंखला का उद्घाटन दीप प्रज्‍वलन संस्‍थान के सभी आचार्यों एवं अतिथि व्‍याख्‍याता के द्वारा किया गया। संस्‍थान के अचार्यों पद्मश्री बौआ देवी, आचार्य पद्मश्री दुलारी देवी, कनीय आचार्य पद्मश्री शिवन पासवान के द्वारा अतिथि डॉ. डेविड सैन्‍टन, मानव विज्ञानी, यूएसए कैलिफोर्निया को परंपरागत पाग-डोपट्टा से सम्‍मानित किया गया। साथ ही पीटर सज़ांटन, एवं जुलिया सज़ांटन, इटली को भी सम्‍मानित किया गया। डॉ डेविड सैन्‍टन ने व्‍या...