मधुबनी, अगस्त 16 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में स्वतंत्रता दिवस समारोह-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिथिला चित्रकला संस्थान निदेशक सह डीएम आनन्द शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री शांति देवी, कुंज बिहारी मिश्रा, उदय जायसवाल, बसंती मिश्रा, प्रमोद प्रकाश एवं कौशिक कुमार झा भी मौजूद रहे। डीएम अपने संबोधन में कहा कि हम सभी बहुत ही भाग्यशाली हैं जिन्हें आजाद भारत में जन्म लेने का मौका प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के सभी छात्र-छात्राओं को अपने कक्षा में पूरी तन्मयता से पढ़ाई करने का आग्रह किया। मिथिला चित्रकला की सभी बारीकियों को सीखने का उपदेश दिया। उन्होनें सभी छात्र-छात्राओं को ब्राण्ड वैल्यू के बारे में समझाया। उन्हो...