मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान में छह महीनों के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सर्टिफिकेट कोर्स इन फोक पेंटिंग में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 जनवरी 2025 तक चलेगी। कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग पटना के नियंत्रणाधीन एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्‍वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्‍थान मधुबनी द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत 06 माह के सर्टिफिकेट कोर्स के सत्र जनवरी-2025 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है। 06 माह सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए 01 दिसम्बर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में हाथों-हाथ अथवा डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। उसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। डाक द्वारा भेजे गए आवेदन का भुगतान शुल्क मिथ...