मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला एवं अन्य कला-उत्पादों को अब व्यापक बाजार मिलेगा। डीएम आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मिथिला चित्रकला संस्थान के माध्यम से एवं एनआईसी मधुबनी के सहयोग से तैयार किए जा रहे ई-कॉमर्स पोर्टल का अवलोकन किया। पोर्टल का उद्देश्य मिथिला चित्रकला संस्थान के कलाकारों द्वारा निर्मित मिथिला चित्रकला एवं अन्य कला-उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पोर्टल की संरचना, उपयोगकर्ता, अनुकूलता, उत्पाद सूचीकरण, भुगतान प्रणाली एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल को अधिक सहज, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर मिथिला चित्रकला संस्थान के उपस्थित आचार्य, पदाधिकारी एवं अन्य स्टेकहोल्डर...