मधुबनी, जनवरी 14 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मिथिला केसरी, महान स्वतंत्रता सेनानी सह् मधेपुर विधानसभा के प्रथम विधायक बाबू जानकी नंदन सिंह की 122वीं जयंती बुधवार को लक्ष्मीपुर चौक पर मनायी गई। भाजपा के वरीय नेता ज्योति झा के नेतृत्व में लोगों ने बाबू जानकी नंदन सिंह जी के लक्ष्मीपुर चौक स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। माल्यार्पण के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति झा ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए जानकी बाबू जीवन पर्यंत समर्पित थे। जानकी बाबू युगद्रष्टा व त्यागी पुरुष थे। उन्होंने मिथिला केसरी बाबू जानकी नंदन सिंह को भारत रत्न प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केसरी शब्द से विभूषित होने का अभिप्राय यह है कि जानकी बाबू के हृदय में मिथिला वासियों के प्रति असीम स्नेह, सेवा व सहानुभूति थी। जानकी बाबू महा...