पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय अब रंग-बिरंगे मिथिला चित्रों से सजा नजर आएगा। यह सांस्कृतिक पहल प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केशरी की अभिनव सोच और प्रयास का परिणाम है, जिसके तहत मुख्यालय परिसर की दीवारों पर पारंपरिक मिथिला पेंटिंग उकेरी जा रही है। इस योजना की शुरुआत करते हुए स्थानीय कलाकारों द्वारा दीवारों पर ब्रश और रंगों के माध्यम से मिथिला कला को जीवंत किया गया। यह चित्रकारी केवल सौंदर्य बढ़ाने का कार्य नहीं कर रही, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करने का माध्यम बन रही है। मिथिला पेंटिंग जो प्राचीन परंपरा और जनमानस की भावनाओं का प्रतीक मानी जाती है। अब प्रशासनिक भवनों की दीवारों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ रही है। कलाकृतियों को गुलाबबाग और रानीपतरा के दो उ...