मधुबनी, मई 26 -- रहिका, निज संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति चौक के समीप राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मिथिला राज्य की मांग व अस्मिता बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। मौके पर मिथिला मैथिली से जुड़े आधा दर्जन से अधिक संस्थान के आलावे कथाकार, नाटककार, साहित्यकार उपस्थित थे। महापंचायत को संबोधित करते हुये ज्योति झा ने कहा कि मिथिलांचल के लोगों से वोट लेने वाले सत्तादल के विधायक का बयान मिथिला राज्य की मांग नहीं, मुस्लिम राज्य बनाने के बेतुका बयान समस्त मिथिलांचल का अपमान है। नाटककार साहित्य सम्मान से सम्मानित महेंद्र मलंगिया ने कहा कि राष्ट्र ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज से नहीं अतीत से ही मिथिला की अपनी पहचान रही है। मिथिला राज्य की मांग हमारा मौलिक अधिकार है।इस पर टिका टिप्पणी करने की वजाय मिथिला की विकास और मिथिला राज्य के स...