मधुबनी, मार्च 9 -- मधुबनी। मिथिला विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष और जिले के बरहा गांव निवासी अशोक झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मिथिला का सर्वांगीण विकास जरूरी है। आंदोलन सिर्फ विद्यापति पर्व समारोह, साहित्यिक गोष्ठियों के आयोजन तक सीमित है। मिथिला नेतृत्व विहीन है और यही कारण है की मिथिला में सब कुछ होने के बावजूद सर्वांगीण विकास नहीं हो रहा है। श्री झा ने कहा की जब तक मिथिला के सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से राजनैतिक दल का गठन नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...