मधुबनी, अप्रैल 14 -- मधुबनी । मिथिला का लोकपर्व जूड़-शीतल की शुरुआत 14 अप्रैल से होगी। दो दिवसीय इस पर्व में पहले दिन 14 अप्रैल को सतुआइन और दूसरे दिन 15 अप्रैल को धुरखेल होगा। इसको लेकर रविवार को बाजार में दिनभर लोगों ने सत्तू, गुड़, सहजन की खरीदारी की। सतुआइन को लेकर बाजार में सत्तू 140 रुपये प्रति किलो तो गुड़ 80 रुपये प्रति किलो बिका। सोमवार को लोग सत्तू खायेंगे और मंगलवार को सहजन। मिथिला में इसे नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। जुड़ शीतल पर सभी लोग जल की पूजा करते हैं और शीतला देवी से शीतलता की कामना करते हैं। जूड़शीतल का अर्थ होता है शीतलता से भरा हुआ। जिस प्रकार बिहार के लोग छठ में सूर्य और चौरचन में चंद्रमा की पूजा करते हैं। उसी प्रकार जूड़ शीतल पर पूरा समाज जल की पूजा करता है। दो दिनों के इस पर्व में एक-दूसरे के लिए शीलतता की कामना की ...