मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रांत द्वारा आयोजित किए जाने वाले मिथिला कला उत्सव को सफल बनाने की दिशा में तैयारी तेज हो गई है। 14 दिसंबर को स्थानीय रिजनल सेकेंडरी स्कूल में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक पंडौल के लक्ष्मीपुर गांव में कार्यक्रम के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हुआ। बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विस्तृत विचार-विमर्श किया। उत्सव के सुचारू संचालन के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना व्यक्त की। संस्कार भारती के प्रांत सह- महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह उत्सव मिथिला की कला, संस्कृति, परंपरा एवं शिल्प का भव्य प्रदर्शन होगा, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का...