मधुबनी, दिसम्बर 31 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मिथिला का अप्रतिम स्थान है पचही गांव स्थित सिद्धपीठ चामुंडा स्थान। मिथिला के संग-संग नेपाल के लोग चामुंडा स्थान में मनोकामना कर नये साल की शरुआत करते हैं। नव वर्ष के प्रथम दिन यहां दर्शन करने काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस स्थान पर शक्ति के साथ शिव की भी आराधना की जाती है। इस दिव्य स्थान में जो भक्त सच्चे मन से आस्था निवेदित करते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। आस्था, श्रद्धा, विश्वास व समर्पण का प्रतीक पचही गांव का चामुण्डा स्थान शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध हैं। चामुंडा स्थान में होती है माता के समाधि की पूजा मिथिला में प्रसिद्ध इस सिद्धपीठ में मूर्ति नहीं बल्कि समाधि (पिंडी) की पूजा होती है। मधुबनी जिले के झंझारपुर-मधेपुर मुख्य सड़क किनारे पचही गांव में स्थित है मनोरम प्राकृतिक छटा के ब...