देवघर, जुलाई 26 -- मधुपुर। हावड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने हजारों रुपए मूल्य का केन बीयर बरामद किया है। रेल पुलिस का कहना है कि ट्रेन जब मधुपुर पहुंची तो सामान्य बोगी में जांच के दौरान एक सफेद रंग का झोला और एक काले रंग की पिट्ठू बैग लावारिस अवस्था में मिला। बैग और झोला खोलने पर 35 पीस कैन बियर मिला जिसकी कुल अनुमानित राशि 35 हजार बतायी गयी है। वहीं सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से एक ट्रॉली बैग भी रेल पुलिस को मिला है। रेल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...