मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बर्द्धमान से किउल के बीच रूट बदलने से मिथिला एक्सप्रेस के परिचालन पर असर पड़ा है। हावड़ा से रक्सौल जाने वाली 13021 मिथिला एक्सप्रेस सोमवार को पांच घंटे एक मिनट की देरी से सुबह 04:50 बजे के बदले 9:51 बजे जंक्शन पहुंची। वहीं रक्सौल हावड़ा 13022 मिथिला एक्सप्रेस अपने नियत समय दोपहर 01:40 बजे के बदले शाम 07:55 बजे जंक्शन पहुंची। ट्रेन के सवा छह घंटे के देरी से परिचालन होने से यात्रियों को परेशानी हुई। इस वजह से मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस, डॉउन वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, आम्रपाली एक्सप्रेस आदि से दैनिक यात्री नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा, कर्पूरीग्राम व समस्तीपुर के लिए सफर किये। दोपहर में प्लेटफॉर्म एक पर यात्रियों की भीड़ भी जमी रही। स...