बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो। मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के छात्र परिषद का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि सचिव दिलीप कुमार झा, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक शामिल रहे। छात्र परिषद 2025-26 के स्कूल हेड बॉय संजीव कुमार और स्कूल हेड गर्ल एकता कुमारी चुने गए। डिप्टी हेड बॉय आदित्य कुमार ,डिप्टी हेड गर्ल श्रद्धा सिंह ,स्पोर्ट्स कैप्टन वर्षा कुमारी व स्पोर्ट्स ब्वायज कैप्टन जय पाठक चुने गए हैं। अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा बिना अनुशासन के मनुष्य सफल नहीं हो सकता। प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने कहा भीड़ में खड़ा होना आसान है,अगुवाई करना उतना ही कठिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...