बोकारो, मई 11 -- चर्चित साहित्यिक संस्था साहित्यलोक एवं प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 के विद्यापति सभागार में दिन में 10:30 बजे से साहित्यिक समारोह व बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रांची से भारतीय वन सेवा के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी व साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार कुमार मनीष अरविंद बतौर मुख्य अतिथि जबकि हजारीबाग से वरिष्ठ साहित्यकार हितनाथ झा व धनबाद से उदयचंद्र लाल दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को उक्त जानकारी देते हुए साहित्यलोक के संयोजक अमन कुमार झा व प्रवक्ता अरुण पाठक ने बताया कि इस साहित्यिक समारोह में भव्य बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस...