बोकारो, मई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यिक समारोह व बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रांची, हजारीबाग व बोकारो के साहित्यकारों ने वीररस, मातृदिवस, सद्भावना, भक्ति, प्रेम, करुणा आदि रस की रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को घंटों बांधे रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची से पधारे साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार कुमार मनीष अरविंद, विशिष्ट अतिथि हजारीबाग से वरिष्ठ साहित्यकार हितनाथ झा, साहित्यलोक के तुलानंद मिश्र, बुद्धिनाथ झा, विजय शंकर मल्लिक व उपाध्यक्ष समरेन्द्र झा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका आंचल पाठक की महाकवि विद्यापति की रचना भगवती वंदना 'जय जय भैरवि...' के सु...