मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। सर्वोदय किसान मजदूर सभा के अध्यक्षता अघनू यादव ने मधुबनी जिला के मुख्य सड़कों पर बैनर लगाकर सकरी, लोहट, रैयाम चीनी मिल चालू करने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार से आग्रह किया है। श्री यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सकरी, लोहट, रैयाम चालू करने के लिए उन्होंने पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हे सूचना मिली कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया गया है। इसी आलोक में प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर मधुबनी जिला प्रशासन ने चीनी निगम प्रबंधन सह महाप्रबंधन सकरी, लोहट, रैयाम को पत्र लिखकर बंद मिलों को चालू कराने सम्बन्धी कृत करवाई से प्रधानमंत्री कार्यालय में अवगत कराने के लिए कहा गया है। इसी आलोक में चीनी निगम प्रबंधन ने सकरी एवं रै...