पटना, नवम्बर 7 -- बिहार चुनाव के पहले चरण में भारी मतदान हुआ। आजादी से लेकर अब तक हुए तमाम चुनावों का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार लगभग 65 (64.68) फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। रिकॉर्डतोड़ मतदान में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 71.41 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पटना में 58.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत डाले। बेगूसराय, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर और वैशाली में 65 फीसदी से अधिक तो बाकी जिले में इससे कम मतदान हुआ। राज्य में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें से 90 सीट दक्षिण बिहार के जिलों में अवस्थित हैं, जबकि 153 विधानसभा उत्तर बिहार में है। पिछले चुनाव 2020 में एनडीए को उत्तर बिहार में ही बढ़त मिली थी। पहले चरण में उत्तर बिहार के 11 जिलों में चुनाव हुए हैं। इन जिलों में पिछली बार एनडीए को बढ...