लखनऊ, फरवरी 13 -- लोक निर्माण विभाग के आधा दर्जन नवप्रोन्नत मुख्य अभियंताओं को नई तैनाती प्रदान की गई है। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव प्रभुनाथ ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। नव प्रोन्नत मुख्य अभियंता स्तर-2 (सिविल) अजय वर्मा को मेरठ क्षेत्र, अखिलेश कुमार दिवाकर को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई मेरठ, मिथलेश कुमार को लखनऊ में मुख्य अभियंता (सेतु) के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं नवप्रोन्नत आनंद कुमार को सिंचाई विभाग में मुख्य प्राविधिक परीक्षक टीएसी के पद पर भेजा गया है। सतीश चंद्र को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई प्रयागराज और धर्मेंद्र कुमार अहिरवार को प्रयागराज क्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...