बोकारो, मार्च 3 -- चास प्रतिनिधि। पंचायत सचिव संघ बोकारो जिला कमेटी का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मिथलेश कुमार पाण्डेय व संचालन संतोष प्रसाद नायक ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पंचायत सचिव संघ के पूर्व महामंत्री सदानंद प्रसाद, अतिथि के रूप में संगठन मंत्री गजेन्द्र प्रसाद वर्मा, भरत लाल स्वर्णकार शामिल रहे। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगे की प्रस्तावित योजनाओं पर काम करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मिथिलेश कुमार पाण्डेय को अध्यक्ष, धरनीधर सिंह, शुभम कुमार, मो. रईस कौशर, प्रेरणा सुमन को उपाध्यक्ष, संतोष प्रसाद नायक को जिलामंत्री, योगेश कुमार , आशीष कुमार शर्मा , कुमारी नमिता, तनु प्रिया मिंज को संगठन मंत्री, सुरेश कुमार महतो को कोषाध्यक्ष, कुंदन कुमार दास को उप कोषाध्यक्ष...