रांची, अगस्त 31 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर तीन के आउटर पर ट्रेन की चपेट में आने से हिंडालको प्रोजेक्ट विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय सूरज प्रकाश दूबे बोकारो के सेक्टर-तीन के निवासी थे। घटना रविवार की शाम सात बजे की है। जानकारी के अनुसार, सूरज अपने दोस्त से मिलने मुरी स्टेशन पहुंचा थे और मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर तीन के आउटर से बाहर निकलकर हिंडालको कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। उसी दौरान भुनेश्वर गरीब रथ (02831) गुजर रही थी और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना रेलवे पुलिस ने हिंडालको अधिकारियों को दी। इसके बाद उसे सिंगपुर नर्सिंगहोम लाया गया, जहां चिकित्सक से उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी। घटना की जानकारी ...