गढ़वा, अक्टूबर 3 -- गढ़वा। विजयादशमी के अवसर पर मित्र मंडली सेवा समिति की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के उपरांत श्रद्धालुओं और भक्तजनों के बीच पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया। समिति द्वारा यह सामाजिक पहल पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि दशहरा महापर्व पर भक्तों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। समिति हर वर्ष इस तरह की सेवा गतिविधियां निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि केसरी, संतोष केसरी, सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोनू केसरी, प्रभु गुप्ता, अजय आनंद, आनंद केसरी, धनंजय अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...