हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- बरही, प्रतिनिधि। कार हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत से शादी समारोह का हर्षोल्लास गम और सदमे में तब्दील हो गया। बुधवार को बरही के पंचमाधव गंगटाही पुल के पास कार दुर्घटना को लेकर मृतक जय भगवान यादव के चचेरे भाई रमेश यादव ने बरही थाना में आवेदन दिया है। रमेश यादव ने बताया है कि जिस स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हुआ है वह कार कुल्टी पश्चिम वर्धमान के रहने वाले बिट्टू बाउरी की थी। जय भगवान यादव बिट्टू बाउरी के मित्र थे। उनकी कार से ही जय भगवान यादव अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने गाजीपुर यूपी जा रहे थे। कार में सवार जय भगवान यादव के भाई धर्मेंद्र यादव जो घायल हैं ने उन्हें बताया कि सुबह 7:30 बजे पंचमाधव गंगटाही पुल के पास कार के सामने दौड़ते हुए एक मवेशी आ गया था। मवेशी को बचाने के दौरान उनके भाई ज...