प्रयागराज, नवम्बर 30 -- टैगोर टाउन में रविवार को वरिष्ठ कवि हरीशचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर प्रयागराज से नया साहित्यिक पुरस्कार 'मित्रेश सिंह स्मृति प्रयाग-पथ साहित्य सम्मान' शुरू करने का निर्णय चयन समिति की ओर से लिया गया। समिति का पहला पुरस्कार कविता के लिए दिया जाएगा। समिति के अनुसार हर वर्ष अलग-अलग विधाओं में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। चयन समिति के सचिव व प्रयाग पथ पत्रिका के संपादक हितेश कुमार सिंह के अनुसार वर्ष 2026 के सम्मान के लिए जनवरी-2022 से दिसंबर-2025 तक प्रकाशित काव्य कृतियां मान्य होंगी। प्रविष्टियां मार्च-2026 तक ली जाएंगी। प्रविष्टियों के प्राप्त होने के बाद चयन समिति श्रेष्ठ कृति और पुरस्कार तिथि की घोषणा करेगी। सम्मान स्वरूप रचनाकार को ग्यारह हजार रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए...