औरंगाबाद, मई 29 -- कुटुंबा प्रखंड के अंबा-नबीनगर रोड के मुडिला मोड़ से मित्रसेनपुर-बसौरा जाने वाली सड़क जीर्ण-शीर्ण हो गई है। कई जगह सड़क टूटकर पूरी तरह बिखर गई है। सड़क पर गड्ढे उभर आए हैं। यह सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। इस सड़क के तत्काल मरम्मत की दरकार है। सड़क जर्जर होने के चलते कई लोग वैकल्पिक रास्ते एनएच तक पहुंच रहे हैं और अपने गंतव्य को जा रहे हैं। इसी सड़क के रास्ते ग्रामीण बरहेता और मंझार पर भी जाते हैं। सड़क के बीचों बीच मुडिला गांव के सामने बिजली का एक लोहे का खंभा है, जो हर पल दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। अनजान दो पहिया या चार पहिया वाहन किसी भी क्षण इसकी चपेट में आ सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। हालाकि पोल से तार नहीं गुजरा है। ग्रामीण शिव शंकर पांडेय, कामता पांडेय, विजय कुमार सिंह, वासुदेव पांडेय, राम बचन दुबे आदि ...