सोनभद्र, मई 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज स्थित टीचर्स कॉलोनी में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनाई गई। श्रीकृष्ण सुदामा की कथा सुनकर लोग भावविभोर हो गए। ऋषिकेश से आए संत श्रीश्री हरिदास जी महराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाकर बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को सिंहासन पर बैठाकर अपने प्रेम अश्रु जल से उनके पैरों को धोये। भगवान ने संदेश दिया कि अगर मनुष्य के पास प्रेम, सत्य और सरलता है तो भगवान उसे हृदय से प्रेम करते हैं। उसे सदैव ऊंचा स्थान देते हैं। महराज ने कथा के दौरान बताया कि कंश को मारकर भगवान ने अभिमानियों को संदेश दिया कि व्यक्ति के पास धन बल, पद बल, सैन्य बल चाहे किसी भी प्रकार का बल हो यदि उसमें प्रेम नहीं है तो भगवान उसे मिट्टी में मिला देते हैं। कंश क...