हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । मित्रता दिवस पर शुरुआती सत्र के पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान राजघराना रेस्टोरेंट में किया गया। आयोजन में तत्कालीन अध्यापक एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ प्रो अमिताभ समानता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि को माला एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मित्रता दिवस कार्यक्रम का संयोजन इन्द्र गोप छात्र संघ के पूर्व महासचिव , जयनारायण प्रसाद, नील कमल प्रसाद वर्मा छात्र समूह के मीडिया प्रभारी। जुटान में इन्द्र देव सिंह,अंजनी कर्ण,मिथिलेश सिंहा,मिथिलेश प्रसाद,कमल किशोर,शैलेश कुमार सिंहा,भैया अनोखे,अरुण भंडारी,अरुण वर्मा,राजेश बख्शी ,रत्नेश कुमार सिंहा,प्रमोद अग्रवाल,सागर सरकार,विजय कुमार सिंहा,विजय कुमार दुबे,शिव कुमार खत्री,गोपाल मुखर्जी,कृष्णा कुमार गुप्ता,कुलदीप कु...