हाथरस, मई 27 -- फोटो-1-सासनी में भागवत कथा के दौरान आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज सासनी, संवाददाता । कस्बा के श्री रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन में अतुल कृष्ण भारद्धाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा मित्रता की कथा का रोचक वर्णन किया। जिसे सुन श्रेाता मंत्रमुग्ध हो गये। सोमवार को कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्धाज ने अपनी मधुर रसमई वाणी से कथा अमृतपान कराते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र के दुःख को बिना कहे समझ जाए। दुःख, कष्ट के समय हमेशा सहयोग के लिए खड़ा रहे। अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे, परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। भागवत सुदामा संसार में सबसे अनोखे भक्त रहे हैं।...