लखीमपुरखीरी, जुलाई 25 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए कस्बे के राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आगामी रविवार 27 जुलाई को सुबह 9:30 से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में लगे कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट राजवीर सिंह, तहसीलदार मितौली, स्टैटिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार, केंद्र व्यवस्थापक / प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता व शुचिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...