लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को कस्बे में अकीदत के साथ मनाया गया। जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लहराता दिखा। मुस्लिम समाज के लोग व नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रमुख चौराहों पर जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया। जुलूस के दौरान एसडीएम मधुसूदन गुप्ता, सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार, नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्रा, एसओ रविन्द्र सोनकर भी मौजूद रहे। मितौली कस्बे में शुक्रवार सुबह नूरी जामा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत की गई। इसमें मदरसों के बच्चों व मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। पूर्व सपा विधायक सुनील कुमार लाला भी जुलूस में शामिल हुए। जुलूस नूरी जामा मस्जिद से होते हुए अस्पताल रोड, लखीमपुर रोड होते हुए कादरी जामा मस्जिद पहुंचा। वहां से जुलूस मैगलगंज मार्ग से जामा मस्जिद होते हुए नूरी जामा मस्जिद वाप...