लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- लगातार तीन दिन से हो रही बरसात से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ हो। लोगों के घरों, दुकानों में बरसात का पानी घुस गया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव के कारण लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। घरों में जलभराव के कारण लोग तख्त पर जिंदगी गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। जल निकासी के समुचित इंतजाम न होने से बरसात का पानी कस्बे के बाहर नहीं निकल पा रहा है। जो नाले, नालियां है या तो वह चोक है या उनसे बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है। लोगों ने बरसात के पहले साइफन से पिरई नदी तक नाला साफ कराने की मांग की थी। लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। नतीजन लगातार बरसात के चलते कस्बे ईदगाह मोहल्ला, ब्लॉक के पास की कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, मस्जिद मोहल्ला, कलंदर मोहल्ला सहित कई जगहों पर जलभराव ह...