बदायूं, अक्टूबर 27 -- जनपद में डीएपी खाद का बड़ा संकट चल रहा है जिसकी वजह से किसानों के खेतों की फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है और खेतों से नमी निकल रही है। खाद के लिए परेशान महिला पुरुष किसान दिन निकलते से लाइन में लगा रहे हैं। इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है समितियां पर खाद का संकट है और मारामारी की स्थिति बनी हुई है। हर रोज समितियां पर हंगामा और धक्का-मुक्की के साथ नोकझोंक हो रही है। जिले में साधन सहकारी समितियां पर खाद को लेकर दिन निकलते ही चूल्हा चौका बर्तन छोड़कर महिला किसान खाद के लिए लाइन में लग रही हैं। जनपद में सहकारिता विभाग की 132 साधन सहकारी समितियां हैं जिसमें से 20 से ज्यादा समितियां पर खाद नहीं है बाकी समितियां पर जहां-जहां खाद है वहां वितरण में सचिवों की मनमानी और कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। वर्तमान मे...