नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर की रात उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम इंडिया इससे पहले 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची थी, मगर दोनों ही बार टीम के हाथ निराशा लगी थी, मगर इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। खिताब जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को योगदान को नहीं भूली। मैदान पर उन्होंने मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका दिया, जिसका सपना वह अपने करियर के दौरान देखा करती थी। यह भी पढ़ें- अफरीदी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे बुमराह, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि हरमनप्रीत ने आखिरकार इस ...