आगरा, जुलाई 9 -- आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर गांव लड़ामदा मोड़ के पास भारत पेट्रोल पम्प के सामने बुधवार को बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता से चाकू दिखाकर 30 हजार रुपये की लूट हुई। आगरा के शिवनगर निवासी हसन भाई उर्फ असकर खान पुत्र मेंहदी हसन की लड़ामदा मोड़ के पास भारत पेट्रोल पम्प के सामने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। हसन भाई के अनुसार एक बाइक पर दो बदमाश ग्राहक बनकर आए। उस समय लेबर खाना खाने गई थी। उसी दौरान एक बदमाश ने चाकू निकालकर उनकी गर्दन पर रख दिया। गल्ले में रखे 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पीडित ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। लूट की सूचना पर मिढ़ाकुर चौकी इंचार्ज तथा नवागत थाना प्रभारी किरावली नीरज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि लूट की घटना की जांच की जा रही है । दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अन्य सीस...