वाराणसी, फरवरी 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के गणित विभाग के छात्रों ने मिड सेमेस्टर परीक्षा की तिथि विस्तार के लिए गुरुवार को धरना दिया। छात्रों ने बताया कि सीयूईटी पीजी की गणित की परीक्षा 13 मार्च को होनी है। यह जानते हुए भी विभाग की मिड सेमेस्टर परीक्षा तीन मार्च से रख दी गई है। 10 मार्च तक सेमेस्टर परीक्षा चलने के कारण छात्र सीयूईटी की तैयारी नहीं कर पाएंगे। विभाग के गेट पर धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि पिछले दो सेमेस्टर से मिड सेम एग्जाम का टाइम टेबल दो दिन पहले जारी किया जाता है, जिससे छात्रों को तैयारी का वक्त नहीं मिलता। यह भी बताया कि वार्षिक कैलेंडर के हिसाब से मिड सेम एग्जाम 24 फरवरी से होना था जिसे बिना सूचना विभाग से आगे बढ़ा दिया। अब सीयूईटी पीजी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मांग को अनसु...