चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के मीड सेक्शन स्टेशन पर सीएमएस प्वाइंट खोलने के विरोध में मंगलवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग एसोसिएशन द्वारा चक्रधरपुर क्रूलॉबी के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस संबंध में एक मांग पत्र चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक को सौंपा। एसोसिएशन के सचिव एन के नीलमणि ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के मीड स्टेशन जैसे राजखरसवां, कांड्रा, राजगगांगपुर, बड़बिल, बड़ाजमादा सहित कई स्टेशन पर सीएमएस प्वाइंड खोला जा रहा है। लेकिन इन स्टेशनों पर रनिंग कर्मियों का न तो रेस्ट रुम है और नहीं रेस्ट करने की कोई व्यवस्था की गई है। ऐसे में रनिंग कर्मियों का ड्यूटी ऑवर तो कम हो जायेगा, लेकिन उन्हें रेस्ट रुम नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जिन रनिंग कर्मियों का हेडक्वार्टर जहां है, उनका वहीं सीए...