सीतापुर, जुलाई 22 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर महसी के बच्चे मंगलवार को तहसील में खराब मिड-डे मील लेकर पहुंचे और खाने की क्वालिटी पर अपनी नाराजगी जताई। बच्चों का आरोप है कि स्कूल में बनने वाला खाना खराब होता है और उन्हें ठीक से खाना नहीं मिलता जिसको लेकर बच्चों के परिजनों ने विद्यालय में हंगामा किया था। हंगामे की सूचना पर 112 नम्बर पुलिस भी मौके पर आई, तब जाकर मामला शांत हुआ। गांव के छविनाथ, मुकेश, राम सेवक, वीरेंद्र, जितेंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दूषित भोजन खिलाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...