देहरादून, अगस्त 5 -- देहरादून। हरिद्वार जिले में मदरसों में मिड-डे मील योजना में लाखों रुपये के गबन के मामले के बाद प्रदेशभर के मदरसों में जांच की मांग उठने लगी है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद ने कहा कि मदरसों में इस तरह की घटना अत्यंत गंभीर एवं खेद जनक विषय है, क्योंकि यह योजना विशेष रूप से निर्धन एवं वंचित तबके के बच्चों को पोषण उपलब्ध कराने के लिए चलाई जाती है। मदरसों से यह अपेक्षित नहीं कि इस प्रकार के कृत्य करें। यह न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग है बल्कि राज्य के भविष्य बच्चों के साथ एक अन्याय भी है। ऐसी परिस्थितियों में जिम्मेदार अधिकारियों एवं पूरे राज्य के सभी लाभ प्रद संस्थानों के विरुद्ध निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। इन घटनाओं से पूरा समुदाय कलंकित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...